Direct Selling : 7 Injections In Direct Selling Business | DBA | Direct selling | MLM | Network Marketing

 7 Injections In Direct Selling Business

DIRECT SELLING


जिस तरह से जब कोई इंसान बीमार हो जाता है और दवाई से ठीक नहीं होता, तभी उस बीमार व्यक्ति पर Injection का इस्तेमाल किया जाता है ताकी जल्दी से ठीक हो जाये ।

ठीक इसी तरह से Direct selling business में जब Prospects नेगेटिव हो जाते है और समझाने पर भी वह नहीं समझते तभी Prospects पे 7 Injection formula का इस्तेमाल किया जाता है ताकी Prospects ठीक से समझ सके और Direct selling को समझ जाये और कंपनी को JOIN करो ले ।













तो चलिए अब Direct selling के 7 INJECTION को बारीकी से समझते है -

1. Value Of Chance & Opportunity

2. Value Of System

3. Build Dream

4. Value of Leaders

5. Zeeper Mouth

6. Meet With Smart Seniors

7. Come Back And Learn


जब आपका Prospects चल रहा हो या Training ले रहा हो और Prospects training में ठीक से ध्यान नहीं दे रहा हो ! तब आपको ऊपर दिए गये 7 Injection का इस्तेमाल अपने Prospect पर करना है !


1. Value Of Chance & Opportunity 

 Prospects जब पहले दिन ट्रेनिंग में आता है उसी दिन Prospects को उस ट्रेनिंग का महत्व बताते हुए बताना है कि यह ट्रेनिंग attend करने के लिए कितने लोगो को चांस नहीं मिला है,  और Prospects को ये भी बताना है कि बड़ी मुश्किल से आपके लिए ये टिकट और ट्रेनिंग में आपका नाम दिया गया है, इसीलिए पूरी ट्रेनिंग को ठीक से समझना है और नहीं समझ में आये तो सर से पूछ लेना है या फिर Diary में नोट कर लेना है ।


2. Value Of Systems 

Training में जितने भी Systems बताये जाते है उन सभी systems की value अच्छे से बताना है ! जितना ज़्यदा आप Prospects को Systems का value बताएँगे उतना ही ज़्यदा आपका Prospects बिज़नेस को समझेगा और Join करने का चांस ज़्यदा रहेगा !


3. Build Dream 

India में लोगो के पास कुछ बड़ा करने के लिए सपने ही नहीं होते है ! और जब तक इंसान बड़ा सपना नहीं देखेगा तब तक लाइफ में कि भी बड़ा काम नहीं कर सकता है और ना ही पा सकता है । लोगो को खुद पे भरोसा ही नहीं है कि ज़िन्दगी में वो लोग भी कुछ बड़ा कर सकता है और बड़ा पा सकते हैं । इसके लिए सबसे पहले इन लोगो को बड़े सपने देखना सिखाना पड़ता है और उसके पीछे भागना पड़ता है ।


⏩Bring your action with formal jewellery











इसीलिए Prospect को सपने दिखाना पड़ेगा और उसके सपने को बड़ा करना पड़ेगा ।

Prospects को एहसास दिलाना पड़ेगा है कि आपके पास भी car, बैंक बैलेंस , बंगला हो सकता है और Prospects भी लाखों में कमा सकता है । बस उसे एक अच्छे प्लेटफार्म कि जरुरत है और वाह प्लेटफार्म उसको अब इस कंपनी से मिल गया है क्यूकी यहाँ पर लाखों में कमाने वाले बहुत से लोग है और अपना किस्मत बदल चुके है ।


4. Zeeper Mouth 

  जब Prospects को पता चलता है कि यह तो नेटवर्क मार्केटिंग है तब Prospects आपसे बहुत सारे नेगेटिव सवाल करने लगते है और वह बोलने लगते है कि यह तो जोड़ने वाला काम है, यह काम मेरे से नहीं होगा, यह काम में नहीं कर सकता, यह काम मेरे से नहीं हो पायेगा 

तभी आपको कुछ सटीक जवाब Prospects को देना है,  Power Of Network के बारे में कुछ विशेष बातें बतानी है, कि ज़िन्दगी में बड़ा आदमी बनने के लिए कैसे लोगो को नेटवर्क बनाने कि जरुरत पडती है - उदाहरण - JIO, ADANI GROUP ETC.


Prospects से आपको ये भी पूछना है कि दुनिआ में आखिर कहा बिना नेटवर्क के काम होते है - क्या school में बिना बंदा लगाए हुवे school चल सकता है, हर एक काम में बंदा लगता है, बिना बंदा लगाए कोई काम ही नहीं हो सकता है ।


तब Prospects खुद ब खुद चुप हो जाएगा और आपसे और कोई सवाल नहीं करेगा ! क्यूकी उसके सभी सवालों के जवाब अब उसे मिल चुके हैं ।


5. Value Of Leaders

अपने Prospects के सामने अपनी कंपनी के Leaders जैसे - Royal Diamond, Crown Diamond, Aces, etc के बारे में value बनाना है ! सभी Leaders की तारीफ अच्छे से Prospects के सामने करना है और बताना है कि कैसे इनलोगो ने इस कंपनी में काम करते हुए अपना लाइफ और किस्मत बदल दिया ।


6. Meet With Smart Seniors

 ट्रेनिंग के तुरंत बाद अपने Prospects को अपने सीनियर्स से मिलाना है । Prospects को सीनियर्स से मिलाने से आपका Prospects hyper हो जाएगा और बिज़नेस में join करने का संभावना ज़्यदा हो जाएगा ।


7. Come To Office & Learn 

जब Prospects बिज़नेस Join कर लेता है तब उसे ऑफिस रेगुलर बुलाना है और रेगुलर गाइड करते रहना है । सभी meeting और class attend करवाना ना भूले, जरूर कराएं । वरना बहुत जल्दी ही आपका New bridge नेगेटिव हो जाएगा । New ब्रिजस को Knowledge के बारे में जरूर बताये कि आखिर क्यों सीखना जरुरी है और सफल होने के लिए सीखना पड़ता है ये उनके दिमाग़ में डाल दीजिये क्योंकि 

 सीखना बंद तो जितना बंद।


दोस्तों अगर आपने ऊपर बताये गये 7 Injection को ठीक से समझ लिया और इनको Prospects पे ठीक से इस्तिमाल कर लिए तो आपका बिज़नेस बहुत अच्छा चलेगा और rejection भी बहुत कम लगेगा !



Comments