5 Attitude in Direct Selling business | DBA | Direct Selling | Network marketing

 5 - ATTITUDE in Direct Selling business

 Direct selling 


Network  Marketing में Attitude होना क्यों जरूरी है?

Attitude नाम सुनकर आपके मन में अभिमान या ego आया होगा पर ऐसा नहीं है

Attitude का मतलब नजरिया होता हैँ मतलब किसी भी चीज या परिस्थिति को आप किस नजरिये से देखते या handle करते हो ।







5-Attitude  इस प्रकार से हैँ :- 

1. Positive Attitude

2. Businessman Attitude

3. Learning and Listening attitude

4. Rejection face attitude

5. Never Give-up attitude


चलिए अब मैं आपको 5-Attitude के बारे में बारीकी से बताता हूं ताकि आप Network Marketing में सफल हो सके ।

1. Positive Attitude 

यदि जीवन में आपको किसी भी फील्ड में सफल होना है तो आपके अंदर positive attitude होना बहुत जरुरी हैँ । क्यूकी इंसान जिस तरह सोचता है वैसा ही बनता है, अपने यह जरूर सुना होगा 

What We thing We Become.


2. Businessman Attitude 

अगर आपको बिज़नेस करते हुए उसमें सफल होना है तो, आपके अंदर businessman attitude होना बहुत ही जरुरी है ।

अपने देखा होगा, हर एक businessman का attitude कुछ अलग होता है ।  

सबसे पहले आपको बिजनेसमैन की तरह बर्ताव करना होगा, उनकी तरह रहना होगा ।


⏩Get your business man accessories here with huge discount




Be  Proffessional Always,  Dressing Sense,  Communication Skill, Be Positive Always,  इन चीजों को धयान में रखते हुए आपको इस तरह से ही काम करना होगा ।


3. Learning and Listening Attitude  

यह attitude हर उस इंसान के पास होता हैँ, जो जीवन में सफल है ।  क्यूकी सफलता पाने के लिए इंसान को हमेशा  सीखते रहना चाहिए । जो इंसान जितना ज़्यदा सीखता है, वह इंसान जीवन में उतना ही आगे बड़ता है और सफलता हासिल करता है । इसीलिए यदि आपको सफलता हासिल करना है तो आपको हमेशा सीखते रहना होगा ।


4. Rejection Face Attitude 

जीवन में कभी-कभी सफलता पाने के लिए बहुत बार Fail होना पड़ता हैँ, तो इसका ये मतलब नहीं की जिंदगी में आप कभी सफल नहीं होंगे ! 

Rejection Face Attitude का मतलब होता हैँ जीवन में कभी भी आपको यदि तुरंत सफलता ना मिल रहा हो तो, आपको उससे सीखना चाहिए की कहा मेने गलतियां की और क्या अधूरा रह गया ताकि जब आप दोबारा start करो तो फिर से वहीं mistake दोबारा ना हो ।


5. Never Give-Up Attitude 

सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लो तो एक न एक दिन जरूर मिलती है इसीलिए इंसान को अपने अंदर Never Give-Up वाली Attitude रखना ही चाहिए ।

Never Give Up Attitude का मतलब कभी भी किसी काम को नहीं छोड़ना, कभी भी हार नहीं मानना जब तक सफल ना हो जाओ ।

आपको सफलता पाने के लिए ziddi बनना ही पडेगा । एक ziddi इंसान कभी भी जीवन में हार नहीं मानता हैँ ! जब तक वो जीत नहीं जाता तबतक मेहनत करते रहता है । 


⏩Get your brand new formal shoes here





अगर आपको हमारा ये Post अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों, अपने business partner के साथ Share करें ! 


Comments