Lockdown in Gujarat 2021: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का एलान | shut malls and cinema in Gujarat

 गुजरात में लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण रात्रि कर्फ़्यू का समय बढ़ाए जाने और वीकेंड्स पर सभी मॉल तथा मल्टीप्लेक्स बंद किए जाने, महानगरों में स्कूलों तथा कॉलेज को बंद रखने जैसे क़दमों से लोगों में राज्य में दोबारा लॉकडाउन होने की गहराती आशंका है। इसके बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि लॉकडाउन या दिन का कर्फ़्यू नहीं लगाया जाएगा।



श्री विजय रूपाणी ने मीटिंग में पत्रकरो को कहा संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है। मॉल और गार्डन आदि में इकट्ठा होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह क़दम उठाए गए हैं। लोगों को कोरोना को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।


⏩ घरेलू वस्तुओं पर पाए भारी (10-50%) डिस्काउंट






राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की कडी जांच तथा स्क्रीनिंग की जा रही है। राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ़्यू का समय बड़ाते हुए रात नौ से सुबह छह बजे तक कर दिया है।



ज्ञातव्य है कि गुजरात में पिछले माह के अंत में जो स्थानीय निकाय चुनाव हुए और यहां अहमदाबाद में हो रहे भारत - इंगलैंड के क्रिकेट मैचों में भारी भीड़ जुटने के बाद से राज्य में कोरोना के नए मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1400 से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं जिनमे क़रीब 350 अकेले अहमदाबाद से पाए जा रहे हैं। अभी तक मौतों की संख्या 4400 के पार हो गयी है। सक्रिय मामले भी बढ़कर 6100 से भी अधिक हो गए हैं जिनमे 67 जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं और अभी भी केस बढ़ ही रहे हैं।


यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो क्लिक करें

Affiliate marketing

Comments